हर सुबह जिन्दा लाशों
की बिखरी फ़ौजें
निकल पड़ती है
कुछ निवालों के खतिर
तो कुछ चंद सिक्कों की आस में
ये लाशें दिन भर भटकती है
अपने आप से लड़ती है
कभी आस्तित्व के लिए
कभी होने की वजह के लिए
ये ढूंढती है कुछ लम्हे ,कुछ साथ
जहाँ
ये पूरी तरह जीवित हो जाती है
फिर दिन भर बना रहता है
ये जीवित होने का झूठ
एक जाल की तरह
जिसमें कई परतें है
धन,परिवार, रिश्ते,धर्म
और मोह-माया का हर अंश
शाम ढलते ही
जब अँधेरा गहराता है
जब भागते कदमों की रफ्तार
थमने लगती है
तब नींद का आगोश
वापस
वापस जिन्दा लाश को
उसका सच याद दिलाता है
एक अधूरा सच
जो अगली सुबह
झूठ के आगोश में
कहीं गुम हो जाता है
आने वाले अंधकार तक के लिये.....
की बिखरी फ़ौजें
निकल पड़ती है
कुछ निवालों के खतिर
तो कुछ चंद सिक्कों की आस में
ये लाशें दिन भर भटकती है
अपने आप से लड़ती है
कभी आस्तित्व के लिए
कभी होने की वजह के लिए
ये ढूंढती है कुछ लम्हे ,कुछ साथ
जहाँ
ये पूरी तरह जीवित हो जाती है
फिर दिन भर बना रहता है
ये जीवित होने का झूठ
एक जाल की तरह
जिसमें कई परतें है
धन,परिवार, रिश्ते,धर्म
और मोह-माया का हर अंश
शाम ढलते ही
जब अँधेरा गहराता है
जब भागते कदमों की रफ्तार
थमने लगती है
तब नींद का आगोश
वापस
वापस जिन्दा लाश को
उसका सच याद दिलाता है
एक अधूरा सच
जो अगली सुबह
झूठ के आगोश में
कहीं गुम हो जाता है
आने वाले अंधकार तक के लिये.....
~दीपक